कुर्साकांटा में नेता प्रतिपक्ष कार्यक्रम की सफलता को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक
अररिया,14 दिसम्बर(हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद के 18 दिसम्बर को अररिया जिला में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी और सफलता को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की शनिवार को एक बैठक कुर्साकांटा में हुई।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रख
अररिया फोटो:राजद कार्यकर्ताओं की बैठक


अररिया,14 दिसम्बर(हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद के 18 दिसम्बर को अररिया जिला में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी और सफलता को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की शनिवार को एक बैठक कुर्साकांटा में हुई।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक अली ने की।जबकि बैठक में मुख्य तौर पर राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव और जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास शामिल हुए।बैठक में नेता प्रतिपक्ष के जिला में होने वाले कार्यक्रम की सफलता को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी पर निर्णय लिया गया।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक अली के साथ जिलाध्यक्ष मनीष यादव,जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार,पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं सिकटी के पूर्व प्रखंड प्रमुख हजरत अजहरुद्दीन,जिला महासचिव कृष्णा यादव,कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल साह,राकेश विश्वास,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शहबाज आलम,वरिष्ठ राजद नेता तीर्थानंद यादव,बोधनारायणजी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर