Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 14 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी काम में बांधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
दरअसल, गत रोज जनपद के भगवानपुर में एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग एवं बुग्गावाला पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला कर अवैध कब्जा हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान भगवानपुर निवासी विरमपाल व उनके 05 साथियों ने सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने की कोशिश की। पुलिस ने सभी को समझाने का प्रयास किया किन्तु वह पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए शांतिभंग करने पर आमादा रहे।
पुलिस ने नायब तहसीलदार के आदेश पर सभी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपितों में विरमपाल (59), सीमा (20), निर्मला (30), डिंपल (25), शुभम (21) व रोनू उर्फ रविंद्र निवासीगण तेलपुरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला