Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)। इंडिगो एयरलाइन तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए दो विमान भेज रही है। शुक्रवार को तकनीकी समस्या के कारण इस्तांबुल से दिल्ली आने वाली उड़ान रद्द कर दी गई थी, जिससे इंडिगो के सैकड़ों यात्री इस्तांबुल हवाई अड्डे पर 24 घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहे।
एयरलाइन ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमानों की व्यवस्था की गई है। बयान में कहा कि हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। इस मामले में उनकी समझदारी की सराहना करते हैं।” इंडिगो ने इस्तांबुल से दिल्ली के लिए उड़ान संख्या 6ई 12 को तकनीकी वजह से रद्द कर दिया था, जिससे यात्रियों को और परेशानी हुई।
इससे पहले यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एयपोर्ट पर लंबे इंतजार और पर्याप्त सुविधाओं की कमी के बारे में अपनी निराशा व्यक्त की। इसके बाद इंडिगो ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि उन्होंने उन्हें सूचित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं, जहां संभव हो वहां जलपान और आवास की पेशकश की है। गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली और मुंबई जाने वाली अपनी उड़ानों में देरी के कारण इंडिगो के सैकड़ों यात्री इस्तांबुल हवाई अड्डे पर 24 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर