Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-निकाय चुनाव के दृष्टिगत छह जनवरी को किया जाएगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हि.स.)। अतिरिक्त जिला उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद पटौदी-जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रूखनगर में मतदाता सूची निर्धारित समय अनुसार प्रकाशित होगी। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारी वार्ड अनुसार मतदाता सूची प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को अवकाश के दिन भीकाम करने की जरूरत पड़े तो करें।
एडीसी ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी संबंधित बीएलओ की जिम्मेदारी तय कर इस पूरी प्रक्रिया को समयबद्धता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची के आधार परआगामी 16 दिसंबर तक सभी मतदाताओं को वार्डवार बांटा जाएगा। ऐसे में जमीनी स्तर परकिसी भी तरह की परेशानी को समय रहते ही पूरा कर लें।
एडीसी ने कहा कि 17 दिसंबर को मतदाता सूची का वार्डवार प्रकाशन किया जाएगा। जिससे किवोटर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटोआदि विवरण को देख सकेंगे। इस प्रारंभिक ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधनकरवाने के लिए नए वोट बनवाने, वोट कटवाने तथा शुद्ध करवानेके लिए निर्धारित प्रारूप में 23 दिसंबर तक फार्म जमा करवा सकते हैं।
हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनाव नियम, 1994 के तहत 27 दिसंबर तकदावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों द्वारानिपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तकउपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण 3 जनवरी, 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिमप्रकाशन किया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव कराए जाएंगे। बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, अतिरिक्त आयुक्त बलप्रीत सिंह, मानेसर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एसडीएम रविंद्र यादव, डीआईओ विभू कपूर सहित संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा