Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बैठक करके जताया राेष
गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की मासिक मीटिंग सेवानिवृत सुपरीटेंडेंट जगदीश प्रसाद माथुर की अध्यक्षता में महरौली रोड स्थित बिजली निगम के विश्राम गृह में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम पिछले दिनों दिवंगत हुए बिजली पेंशनर्स परिवार के सुंदर दास गांधी की धर्मपत्नी सरोज गांधी की पुण्य आत्मा के लिए सभी ने खड़े होकर परमपिता परमात्मा से प्रार्थना स्वरूप दो मिनट मौन धारण करके श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की। एसोसिएशन के महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने संबोधित करते हुए अपने संबोधन में सभी आगंतुक पेंशनरों को कैशलेस मेडिकल चिकित्सा सुविधा का अभी तक भी क्रियान्वित नहीं किए जाने पर समस्त बिजली पेंशनरों को सरकार के प्रति भारी नाराजगी एवं आक्रोष व्याप्त है।
बढ़ती आयु के साथ पेंशनरों को चिकित्सा सुविधा की सख्त आवश्यकता है, लेकिन हरियाणा सरकार पिछले तीन साल से कैशलेस, कैशलेस सुविधा के बारे में शोर मचा रही है कि हमने कैशलेस चालू कर दी लेकिन बिजली पेंशनरों को इस सुविधा का अभी तक भी लाभ नहीं दिया है। शर्मा ने आगंतुक सभी पेंशनरों को कॉम्यूटेशन पेंशन कोर्ट केस, नोशनल इंक्रीमेंट कोर्ट केसेज तथा पेंशन पोर्टल, आई कार्ड आदि के बारे में भी उन्होंने विस्तार से अवगत कराया।
बैठक को चंद्रपाल शर्मा, पीसी जैन, धनीराम, देवराज, राजेश्वर शर्मा, रमेश कुमार, वाईआर मनचंदा आदि बिजली पेंशनर नेताओं ने भी संबोधित किया। सभी ने कैशलेस मेडिकल सुविधा का अभी तक भी क्रियान्वयन न होने पर सरकार के प्रति भारी नाराजगी व्यक्त की। कई वक्ताओं ने बिजली पेंशनरों की काफी लंबे समय से लंबित चली आ रही मांगे रखी, जिनमें 65-70 75 में पांच-पांच परसेंट पेंशन बढ़ोतरी करना, कैशलैस मेडिकल सुविधा को शीघ्र लागू करना, फैमिली पेंशनरों को एलटीसी की सुविधा देना, कार्यरत कर्मियों के समान पेंशनरों को भी फ्री बिजली यूनिट देना आदि लंबे समय से लंबित चली आ रही मांगों के बारे में आवाज बुलंद की।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा