Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला में 60,520 मामलों पर संज्ञान लिया गया
गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुल 22 पीठों का गठन किया गया। इसके साथ उप मंडल सोहना एवं पटौदी में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया। उप मंडल सोहना में एक बेंच और पटौदी में एक बेंच लगाई गई।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रमेश चंद्र ने बताया कि शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपमंडल सहित सभी श्रेणी के करीब 60,520 मामलों पर संज्ञान लिया गया। इसमें से 55,635 मामलों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सभी पीठ में एक-एक पैनल अधिवक्ता को नियुक्त किया गया। उन्होंने लोक अदालत के दौरान मौजूद रह कर समझौता तैयार करने में न्यायालयों और डीएलएसए की मदद की। बेंच के अनुपात में पैनल अधिवक्ताओं की भी प्रतिनियुक्ति की गई।
ट्रैफिक चालान के भुगतान और जनता की सुविधा के लिए डीएलएसए गुरुग्राम द्वारा ट्रैफिक हेल्प डेस्क गेट नंबर दो के पास लगाई गई। इससे लोगों को ट्रैफिक चालान निपटान में मदद मिली। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेर्यरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण श्री सुभाष महला के दिशा-निर्देश अनुसार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा