रंगिया में फ्रंटियर एसएसबी गुवाहाटी स्पोर्ट्स मीट-2024 सफलतापूर्वक संपन्न 
-रंगिया स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय एसएसबी में तीन दिवसीय अंतर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कामरूप (असम), 14 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रंगिया द्वारा आयोजित फ्रंटियर एसएसबी, गुवाहाटी स्पोर्ट्स मीट-2024 का तीन दिवसी
असमः रंगिया में तीन दिवसीय फ्रंटियर एसएसबी गुवाहाटी स्पोर्ट्स मीट-2024 समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बीटीआर के सीईएम प्रमोद बोडो का स्वागत करते एसएसबी के अधिकारी।


असमः रंगिया में तीन दिवसीय फ्रंटियर एसएसबी गुवाहाटी स्पोर्ट्स मीट-2024 समापन अवसर पर विजेताओं को ट्राफी प्रदान किये जाने का दृश्य।


-रंगिया स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय एसएसबी में तीन दिवसीय अंतर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

कामरूप (असम), 14 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रंगिया द्वारा आयोजित फ्रंटियर एसएसबी, गुवाहाटी स्पोर्ट्स मीट-2024 का तीन दिवसीय आयोजन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खेल प्रतियोगिता का आयोजन सुधीर वर्मा, संयुक्त महानिदेशक फ्रंटियर, एसएसबी, गुवाहाटी के निर्देशन और राजीव राणा, डीआईजी, एसएचक्यू एसएसबी रंगिया की देखरेख में किया गया।

तीन दिवसीय कार्यक्रमों में फ्रंटियर एसएसबी गुवाहाटी के अंतर्गत सभी इकाइयों के पुरुष और महिला बल कर्मियों के लिए बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, रस्साकशी आदि जैसे विभिन्न खेल शामिल थे।

एसएसबी कैंप रंगिया के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज आयोजित खेल प्रतियोगिता के भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीटीआर के सीईएम प्रमोद बोडो उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जवानों के मनोबल, मानक और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मेगा खेल आयोजन के लिए आईजी, फ्रंटियर एसएसबी गुवाहाटी, डीआईजी एसएचक्यू रंगिया और खेल प्रतियोगिता की आयोजन समिति की पहल की सराहना की।

सीईएम ने एसएसबी के साथ समन्वय में सीमावर्ती युवाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा भी व्यक्त की। भारत-भूटान और भारत-नेपाल सीमा का प्रहरी होने के नाते एसएसबी भारत-भूटान सीमा पर विशेष रूप से बीटीआर में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में अत्यधिक सफल रहा है।

सीमा की पवित्रता को सुरक्षित रखने के कर्तव्य के अलावा, एसएसबी सीमावर्ती आबादी के विकास के लिए एमसीए, वीसीए, कंप्यूटर कोर्स, सिलाई पाठ्यक्रम, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, सीमा क्षेत्र के छात्रों को भारत के विभिन्न शहरों और स्थानों का दौरा आदि जैसे नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम आयोजित करके बहुत बड़ा योगदान दे रहा है। सीईएम ने सफल खेल प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों और आयोजन समिति को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश