Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। पशु अधिकार संगठन पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में दो आवारा कुत्तों पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्धों के बारे में कोई भी सूचना देने पर 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पेटा के एक अधिकारी ने बताया कि कबीर नगर में दो दिन के अंतराल पर हुए हमलों में एक कुत्ता मारा गया और दूसरा घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर रात चाकू से हमला किए गए कुत्ते का इलाज चल रहा है जबकि शुक्रवार रात को हमला किए गए दूसरे कुत्ते की अस्पताल में मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि अपराधी अभी भी अज्ञात हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि जो कोई भी अपराधियों की पहचान कर जांच में सहायता करेगा, उसे संगठन की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
पेटा इंडिया की क्रूरता प्रतिक्रिया समन्वयक सुनयना बसु ने कहा, जो लोग जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, वे अक्सर इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं। सभी की सुरक्षा के लिए लोगों को इस मामले के बारे में जो कुछ भी पता है, उसे बताना चाहिए और जानवरों के साथ क्रूरता के बारे में पुलिस को रिपोर्ट करनी चाहिए।
पेटा इंडिया के एक बयान के अनुसार हमलों के बाद गुरुवार को वेलकम पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
संगठन ने इस बात पर भी जोर दिया कि पशु दुर्व्यवहार के दोषियों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाना चाहिए तथा उन्हें परामर्श दिया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी