Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जमशेदपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जमशेदपुर एफसी शुक्रवार शाम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में पंजाब एफसी की मेजबानी करेगा। यह पंजाब एफसी के रणनीतिक कौशल और जमशेदपुर एफसी की घरेलू मैदान पर मजबूती के बीच रोमांचक और रणनीतिक मुकाबला होगा।
जमशेदपुर ने इस सीजन में अपने घरेलू मैचों से अब तक 15 में से 12 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने 91 गोल-स्कोरिंग अवसर बनाए और 14 गोल किए हैं। जमशेदपुर एफसी नौ मैचों में पांच जीत और चार हार से 15 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर है। वहीं, अब रक्षात्मक सुदृढ़ता दिखाने वाली पंजाब एफसी नौ मैचों में छह जीत और तीन हार से 18 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है।
जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में घर में चार मैच जीते हैं, जो कि पिछले दो सीजन (2023-24 में 2 और 2022-23 में 1) में मिली कुल तीन जीत से अधिक है। टीम ने इस सीजन में अब तक कुल 20 गोल खाए हैं। उसने आठ गोल बॉक्स के बाहर से खाए हैं और यह किसी भी एक सीजन में उसका आंकड़ा सबसे अधिक है।
पंजाब एफसी ने आईएसएल में पहली बार लगातार क्लीन शीट रखते हुए अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं। उसने नौ मैचों में केवल नौ गोल खाए हैं और 16 स्कोर किए हैं।
पंजाब एफसी ने आईएसएल 2024-25 में सबसे कम शॉट ऑन टारगेट (30) का सामना किया है। उनके बॉक्स में केवल 16 टच प्रति मैच की लगे हैं।
जमशेदपुर एफसी के हेड कोच खालिद जमील का मानना है कि उन्हें मोहम्मडन एससी के खिलाफ जीत से पहले मिली लगातार तीन हारने के कारणों को दूर करना होगा।
उन्होंने कहा, “हमारी स्थिति अभी ठीक नहीं है। पिछला मैच ठीक था, लेकिन उससे पहले के तीन मैचों में हमें हार मिली, वो अच्छी नहीं थीं। हम वापसी करना चाहते हैं और हम सुधार के तरीकों के बारे में सोचेंगे।”
पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस डिलम्पेरिस ने कहा कि उनकी टीम हर मैच में अपनी पूरी ताकत के साथ अपनी शैली में खेलने की अधिकतम कोशिश करती है।
उन्होंने कहा, “कोई निश्चित रणनीति नहीं है। हमारी एक ही फिलोसफी है कि हम उस तरीके से खेलना चाहते हैं जो कारगर हो। यही सबसे महत्वपूर्ण है और हम पहले मिनट से ही ऐसा करना चाहते हैं।”
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं। जमशेदपुर एफसी ने एक बार जीत हासिल की है जबकि पंजाब एफसी को जीत का इंतजार है। एक मैच ड्रा रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे