Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 12 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के पवेलियन मैदान में चल रहे लॉन बाल कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके कठिन परिश्रम की सराहना की। खिलाड़ियों के हौसले को और बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने खुद भी मैदान पर उतरकर लॉन बॉल में हाथ आजमाया, जिससे कैंप में मौजूद खिलाड़ियों का उत्साह और भी दोगुना हो गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए हमारी सरकार उनके हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण के महत्व को समझाते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।
इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, धीरेंद्र पंवार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण