काबुल में बड़ा आत्मघाती हमला, तालिबान सरकार के मंत्री हक्कानी समेत 12 की मौत
काबुल, 11 दिसम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को बड़ा विस्फोट हुआ है। आत्मघाती हमले के तहत काबुल के शरणार्थी मंत्रालय परिसर में हुए धमाके में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके 3 अंगरक्षकों समेत 12 लोगों की म
काबुल में बड़ा आत्मघाती हमला, तालिबान सरकार के मंत्री हक्कानी समेत 12 की मौत


काबुल, 11 दिसम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को बड़ा विस्फोट हुआ है। आत्मघाती हमले के तहत काबुल के शरणार्थी मंत्रालय परिसर में हुए धमाके में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके 3 अंगरक्षकों समेत 12 लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला उस समय हुआ जब हक्कानी खोस्त से आए लोगों के एक समूह की मेजबानी कर रहे थे। फिलहाल धमाका कैसे हुआ और किसने अंजाम दिया यह स्पष्ट नहीं है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच लक्षित हमला हो सकता है।

बतादें कि तालिबान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा और हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख लोगों में से एक खलील रहमान हक्कानी को अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद 07 सितंबर 2021 को शरणार्थी मामलों का कार्यवाहक मंत्री नियुक्त किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय