माउंटेन बाइकिंग रेस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
इटानगर, 09 नवंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के तवांग के विधायक नामगेई त्सेरिंग ने तवांग स्थित सेना के अधिकारियों, अतिरिक्त उपायुक्त, तवांग सांग खांडू और अन्य वरिष्ठों की उपस्थिति में दुनिया की सबसे ऊंची एंड्यूरो माउंटेन बाइकिंग रेस को हरी झंडी दिखाई। क
माउंटेन बाइकिंग रेस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


इटानगर, 09 नवंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के तवांग के विधायक नामगेई त्सेरिंग ने तवांग स्थित सेना के अधिकारियों, अतिरिक्त उपायुक्त, तवांग सांग खांडू और अन्य वरिष्ठों की उपस्थिति में दुनिया की सबसे ऊंची एंड्यूरो माउंटेन बाइकिंग रेस को हरी झंडी दिखाई।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. दुखम मगु के नेतृत्व में तवांग साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था और इसे अरुणाचल प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

दुनिया की सबसे ऊंची एंड्यूरो माउंटेन बाइकिंग रेस इस साल एशिया एंड्यूरो सीरीज (एईएस) का हिस्सा है। जो मोनपा की भूमि तवांग में साहसिक खेलों की भावना का जश्न मनाने वाले इस वार्षिक कार्यक्रम ने आठ विदेशी और पूरे भारत से प्रतिभागियों को आकर्षित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी