वित्‍त मंत्री सीतारमण ने दक्षिणी क्षेत्र के 10 आरआरबी के प्रदर्शन की समीक्षा की
बेंगलुरु/नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में दक्षिणी क्षेत्र के 10 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के प्रदर्शन की समीक्षा की। वित्‍त मंत्रालय ने एक्‍स पो
बेंगलुरु में 10 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए सीतारमण


बेंगलुरु में 10 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए सीतारमण


बेंगलुरु में 10 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए सीतारमण


बेंगलुरु/नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में दक्षिणी क्षेत्र के 10 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के प्रदर्शन की समीक्षा की।

वित्‍त मंत्रालय ने एक्‍स पोस्‍ट में बताया कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में यहां आयोजित इस बैठक में एक प्रस्तुति के दौरान 2022 में नियमित समीक्षा शुरू होने के बाद से अपने वित्तीय प्रदर्शन और प्रौद्योगिकी उन्नयन में सुधार के लिए आरआरबी की सराहना की और ग्रामीण बैंकों से भविष्य में भी इस गति को जारी रखने का आग्रह किया।

सीतारमण ने कर्नाटक के बेंगलुरु में दक्षिणी क्षेत्र के जिन 10 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की उनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी शामिल हैं। आरआरबी के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, डीएफएस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा संबंधित राज्य सरकारों के वरिष्‍ठ अधिकारी, आरबीआई, सिडबी, नबार्ड ऑनलाइन के प्रतिनिधि, हितधारक आरआरबी के एमडी और प्रायोजक बैंकों के एमडी और सीईओ भी शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर