Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सेवा दिवस के मौके पर सडक़ सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इसके चलते शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और मुख्य मार्गों पर नुक्कड नाटक आयोजित कर वाहन चालकों को सडक़ नियमों की पालना के लिए जागरूक किया गया।
प्राधिकरण के सदस्य सचिव हरि ओम शर्मा अत्री ने बताया कि सडक़ सुरक्षा का अत्यधिक महत्व है। यह न सिर्फ हमारी जान की सुरक्षा से जुडा हुआ है, बल्कि समाज की समृद्धि और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सडक़ पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ सावधानियों और नियमों की पालना जरूरी है। यदि हम सावधानी से वाहन चलाने के साथ ही नियमों की पालना करते हैं तो दुर्घटनाओं में काफी कमी आ सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक