रोजगार और आरक्षण के मुद्दे पर हेमंत सोरेन ने सबको ठगा : चंद्र प्रकाश चौधरी
रामगढ़, 9 नवंबर (हि.स.)। विजय संकल्प सभा में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सीधे हेमंत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को, आरक्षण के मुद्दे पर महिलाओं को और ऋण के मुद्दे पर किसानों को ठगा है। उन्हो
कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश चौधरी


कार्यक्रम में शामिल चंद्र प्रकाश चौधरी


रामगढ़, 9 नवंबर (हि.स.)। विजय संकल्प सभा में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सीधे हेमंत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को, आरक्षण के मुद्दे पर महिलाओं को और ऋण के मुद्दे पर किसानों को ठगा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ एंटी एंकबेंसी चल रही है।

चौधरी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में बालू, लोहा, पत्थर, कोयला के साथ-साथ जमीन का भी बड़ा घोटाला हुआ है। इस घोटाले में कई अधिकारी और मंत्री तक जेल जा चुके हैं। जनता में इतना आक्रोश है कि इंडिया गठबंधन को इस बार रास्ता दिखा देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो ने जनता को धोखा दिया है। उनकी पूरी करतूत सामने आ चुकी है। कांग्रेस के नेताओं के घर से करोड़ों रुपए नगद बरामद हुए हैं। घोटाले ऐसे थे कि मंत्री और उनके पीए तक जेल जा चुके हैं। अधिकारियों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी, जिसका ईडी ने खुद खुलासा किया है। ऐसे भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना ही एनडीए गठबंधन का संकल्प है।

राज्य के विकास में रामगढ़ की भूमिका अहम: सुनीता चौधरी

आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने विजय संकल्प सभा में कहा कि पूरा राज्य बदलाव के मूड में है। रामगढ़ विधानसभा भी राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। पहले भी रामगढ़ को नई ऊंचाई पर पहुंचने के लिए चंद्र प्रकाश चौधरी ने कई कार्य किए। भैरवा जलाशय योजना ने किसानों की जिंदगी में परिवर्तन लाया है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले गए। हालांकि, हेमंत सरकार ने उत्तर पूर्व भारत के इकलौते महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को शुरू नहीं कराया। सभी बिंदुओं पर एनडीए गठबंधन विकास करने के लिए कृत संकल्पित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश