Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 09 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब तक चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप पर कुल 3764 शिकायतें प्राप्त हुई हैं और 398 करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता की शिकायतों के लिए सी-विजील ऐप जारी किया गया है। इस ऐप पर 15 अक्टूबर से आज तक कुल 3764 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 3734 शिकायतों का निपटारा चुनाव आयोग, कार्यालय द्वारा किया जा चुका है। इसी तरह राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई में अवैध धन, शराब, नशीले पदार्थ और कीमती धातुओं आदि के मामलों में कुल 398 करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। प्रदेश में आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि नागरिकों को आचार संहिता का पालन कराने में मदद करने वाला सी-विजिल ऐप किसी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित टीम द्वारा जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव