हिन्दुओं के धर्म को भ्रष्ट करने का षड्यंत्र चल रहा  : साध्वी प्राची
अयोध्या, 8 नवंबर (हि.स.)। साध्वी प्राची ने शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन किया। इसके बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि राम लाल के दर्शन करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है । साध्वी ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया और कहा कि
श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दर्शन कर अच्छा लगा  : साध्वी प्राची


अयोध्या, 8 नवंबर (हि.स.)। साध्वी प्राची ने शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन किया। इसके बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि राम लाल के दर्शन करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है । साध्वी ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया और कहा कि बंटोगे तो कटोगे, हम एक रहेंगे तो हम शेफ रहेंगे। जब जब हम एक नहीं रहे और बंटे तब तक हम कटे, कश्मीरी पंडित दिल्ली की सड़कों पर शरणार्थी बनकर जीवन यापन कर रहा है। इसलिए हम एक रहे तो सेफ रहे।महाकुंभ में संप्रदाय विशेष के प्रवेश को लेकर अखाड़ा परिषद के विरोध का समर्थन किया । कुंभ में जो संत महंत और तपस्वी जाते हैं, वह जाते हैं, साधना के लिए, हिन्दुओं के धर्म को भ्रष्ट करने का षड्यंत्र चल रहा है । उन्होंने कहा कि लातों के भूत कभी बातों से नहीं मानते। प्रयागराज के महाकुंभ में गैर धर्मावलंबी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगना चाहिए । यह जरूरी है। उन्होंने संजय निषाद के बयान पर नाराजगी जताई और कहा कि मक्का मदीना में हिंदुओं की दुकान खुलवाइए ।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय