अरुणाचल पुलिस ने मनाया 52वां स्थापना दिवस
-मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सभी पुलिस कर्मियों को दी बधाई इटानगर, 08 नवंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश पुलिस (एपीपी) ने शुक्रवार को यहां आईजी पार्क में अपना 52वां स्थापना दिवस शानदार तरीके से मनाया। स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए
शुक्रवार को इटानगर के आईजी पार्क में अरुणाचल प्रदेश पुलिस (एपीपी) के 52वां स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में पुलिस कर्मियों को डीजीपी प्रशस्ति डिस्क प्रदान करते मुख्यमंत्री पेमा खांडू


शुक्रवार को इटानगर के आईजी पार्क में अरुणाचल प्रदेश पुलिस (एपीपी) के 52वां स्थापना दिवस पर परेड में हिस्सा लेतीं महिला पुलिस कर्मी।


-मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सभी पुलिस कर्मियों को दी बधाई

इटानगर, 08 नवंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश पुलिस (एपीपी) ने शुक्रवार को यहां आईजी पार्क में अपना 52वां स्थापना दिवस शानदार तरीके से मनाया।

स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी और उन पुलिस कर्मियों को भी याद किया जिन्होंने राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए सेवा की और बलिदान दिया।

आधुनिक तकनीक के साथ बुनियादी ढांचे सहित राज्य में पुलिस विभाग में तेजी से बदलाव पर प्रकाश डालते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि यह सरकार पुलिस विभाग में सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य कैबिनेट ने राज्य पुलिस की विशेष ग्रेड पदोन्नति को मंजूरी दी, राज्य भर में महिला पुलिस स्टेशनों की वृद्धि, पुलिस अनुग्रह राशि, धुलाई भत्ता आदि में वृद्धि पर सरकार ने अनुमती दी है।

पुलिस विभाग में जनशक्ति को मजबूत करने के लिए हाल ही में राज्य में 2,993 पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है।

राज्य से भ्रष्टाचार और बंद (स्ट्राइक) संस्कृति को खत्म करने के सरकार के सपने के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री खांडू ने पुलिस कर्मियों को राज्य से बंद संस्कृति को खत्म करने के लिए ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही निर्देश दे दिया है कि बंद बुलाने वालों से कैसे निपटना है।

राज्य सरकार ने पहले ही राज्य से भ्रष्टाचार को खत्म करने और भ्रष्ट व्यक्तियों से निपटने के लिए एसआईसी का नाम बदलकर एंटी करप्शन ब्यूरो करने की पहल कर दी है, जो राज्य के भ्रष्टाचारो के खिलाफ सक्त कारवाई करेंगें।

राज्य के युवाओं में नशे की लत की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को राज्य से नशे के खात्मे के लिए सख्त कदम उठाने की सलाह दी।

उन्होंने पुलिस को राज्य के युवाओं को पुलिस बल और रक्षा बल में शामिल होने के लिए जागरूक करने और प्रोत्साहित करने और पुलिस कर्मियों को जनता के अनुकूल प्रशिक्षण देने की भी सलाह दी।

इसके अलावा आज मुख्यमंत्री खांडू ने पुलिस विभाग के लिए अतिरिक्त फंड के रूप में 100 करोड़ रुपये की भी घोषणा की।

इस बीच गृह मंत्री मामा नातुंग ने पुलिस विभाग की सराहना करते हुए कहा, “राज्य सरकार का लक्ष्य पुलिस विभाग और उसके कर्मियों की क्षमता को उन्नत करना है। और तदनुसार राज्य सरकार विभाग को सहयोग कर रही है।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री खांडू और गृह मंत्री नातुंग ने 30 पुलिस अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सौंपा। जिनमें से 6 पुलिस अधिकारी इटानगर राजधानी क्षेत्र से हैं।

इससे पहले डीजीपी आनंद मोहन ने राज्य पुलिस को मजबूत करने और महिला पुलिस स्टेशन, फायर सर्विस स्टेशन और पुलिस कर्मियों को बढ़ाने के लिए भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी