बंजार में 351 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
कुल्लू, 07 नवंबर (हि.स.)। बंजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। मामला उस समय सामने आया जब पुलिस ने तरगाली में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को शक
चरस के साथ


कुल्लू, 07 नवंबर (हि.स.)। बंजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

मामला उस समय सामने आया जब पुलिस ने तरगाली में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को शक के आधार पर रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 351 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी सारंग पोरल (23), पुत्र आलम पोरल, निवासी भौरु थाच, डाकघर देहूरी, तहसील सैंज, जिला कुल्लू के खिलाफ बंजार थाने में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह