Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 6 नवंबर (हि.स.)। 21वीं उत्तराखंड अंडर-16 बास्केटबॉल राज्य चैंपियनशिप का उद्घाटन गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने किया। पहले दिन के रोमांचक मुकाबलों में नैनीताल ने बालक वर्ग में और उधम सिंह नगर ने बालिका वर्ग में जीत हासिल की।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नितिन गौतम ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि बालक वर्ग में नैनीताल ने रुड़की को हराया, जबकि उधम सिंह नगर ने पिथौरागढ़ पर जीत दर्ज की। बालिका वर्ग में उधम सिंह नगर ने रुड़की को मात दी और देहरादून ने ऋषिकेश को पराजित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री मयंक शर्मा, बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सीनियर बास्केटबॉल प्लेयर सचिन, ऋषि सचदेव, राधेश्याम शर्मा, राधेश्याम सिंह, अनुज सिंह, अविनाश झा, शिवम आहूजा उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला