Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरित ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा है : टीएस मुरली
हरिद्वार, 6 नवंबर (हि. स.)। गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बीएचईएल(भेल) 5 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की एक और इकाई हरिद्वार में स्थापित कर रही है। बुधवार काे बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने इस परियोजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक मुरली ने कहा कि आने वाले दिनों में गैर परम्परागत स्रोतों से मिलने वाली अक्षय ऊर्जा ही बिजली का प्रमुख विकल्प होगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अक्षय ऊर्जा स्रोतों पर विशेष ध्यान देना होगा और भारत सरकार भी इस दिशा में विशेष प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (डब्ल्यूई एंड एस, सीआईएक्स) जेके पुन्डीर सहित अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 15 एकड़ क्षेत्र में बनने वाला यह संयंत्र बीएचईएल का देश के हरित ऊर्जा तथा नेट ज़ीरो लक्ष्य की प्राप्ति में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूर्व में स्थापित की गई सौर ऊर्जा संयंत्र की पहली इकाई भी अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य कर रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला