Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अमेरिकी महिला डेवोनी इवांस थुलसेंद्रपुरम पहुंची
चेन्नई, 6 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी चुनाव पूरी दुनिया में आकर्षण का विषय बना हुआ है। चुनाव के नतीजे आने से पहले कमला हैरिस के गांव थुलसेंद्रपुरम में समारोह का आयोजन किया गया है। अगर वह जीतती हैं तो और भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बताया जाता है कि अगर कमला हैरिस जीतती हैं तो गाँव के सभी ग्रामीणों के लिए अन्नदानम की मेजबानी करने की बड़ी योजना बनाई गई है जिसमें इडली-सांभर परोसा जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिकी महिला डेवोनी इवांस उनके गाव पहुंची हैं।
थुलसेंद्रपुरम के धर्म संस्था मंदिर में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना में भाग लेने के लिए लोग एकत्र हुए। गांव के प्रमुख देवता को समर्पित और हैरिस परिवार का पैतृक मंदिर माने जाने वाले इस प्राचीन मंदिर में चेन्नई और दिल्ली से आए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों का जमावड़ा दिख रहा है।
मंदिर के पुजारी सहित उनके सहयोगी और स्थानीय डीएमके पंचायत पार्षद अरुलमोझी सुधाकर और उनके पति सुधाकर सहित कुछ स्थानीय लोग भीड़ में शामिल हुए। अरुलमोझी ने कमला हैरिस की जीत की संभावनाओं के बारे में कहा, अगर वह जीतती हैं तो गांव जश्न मनाने के लिए तैयार है। अगर शुरुआती नतीजे अनुकूल रहे तो विशेष पूजा की योजना बनाई गई है। इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है। हम उसे इस गांव की लड़की मानकर जश्न मनाते हैं।
मुख्य पुजारी ने धर्म संस्था के महत्व पर बताया कि इस क्षेत्र के अधिकांश मंदिरों में मूर्तियाँ पूर्व की ओर मुख करके रखी गई हैं। पुजारी ने कहा, कमला के दादा और उनके पूर्वज एक समय यहां रहते थे।
इस अवसर पर अमेरिकी डेवोनी इवांस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। मंदिर में अनुष्ठान में भाग लेने के बाद उन्होंने कहा, मैंने मतदान किया और यहां आई क्योंकि आज यहां होना मेरे लिए महत्वपूर्ण था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी