मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 को देवली-उनियारा और 9 को झुंझुनूं व खींवसर में जनसभा को करेंगे संबोधित
जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के देवली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 1 बजे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित
भजनलाल सरकार के अथक प्रयासों से अब हर घर जल का सपना होगा साकार


जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के देवली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 1 बजे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 9 नवंबर को झुंझुनूं में प्रातः 11 बजे सुल्ताना की राजकीय स्कूल और दोपहर 1 बजे खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुचेरा की राजकीय स्कूल के खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश