Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 6 नवंबर (हि.स.)। बंगलुरू से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तेरह स्वयंसेवक दो हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम लला का दर्शन करने रामनगरी पहुंचे। इनकी साइकिल यात्रा अठारह दिन में गंतव्य तक पहुंची।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम ने बुधवार को बताया कि इस टोली ने रास्ते भर सुविधा अनुसार प्रातः या सायंकाल किसी न किसी नए स्थान पर शाखा लगाई और नये लोगों को संघ की शाखा पद्धति की जानकारी दी तथा राष्ट्र भक्ति के गीत गाए।
यात्र में मारापहल्ली बाग जनपद के सामाजिक समरसता संयोजक श्रीनिवासन इस टोली के अगुवा हैं। उन्होंने बताया कि पूरी साइकिल यात्रा ऐसी नियोजित की गई थी कि रात्रि विश्राम संघ कार्यालय पर हो। वहां से तड़के निकलकर दूर कहीं रास्ते में पड़ने वाले गांव या कस्बे में शाखा लगाई जाती थी, प्रायः उन्हीं लोगों के साथ जलपान होता था फिर साइकिल यात्रा आगे बढ़ती। उन्होंने यह भी बताया कि सहायता के लिए मोटरसाइकिल पर एक स्वयंसेवक साथ आया है जो साइकिल खराब होने या किसी को चोट लगने पर काम आता। अयोध्या पहुंचकर सभी ने श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय