एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को लिस्टिंग वाले दिन ही मिला 1000 करोड़ रुपये का आर्डर
-एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आईपीओ प्राइस से 8 फीसदी गिरावट पर हुआ लिस्ट मुंबई/नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। शापूरजी पल्लोनजी समूह की प्रमुख कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को शेयरों की लिस्टिंग वाले दिन ही भोपाल मेट्रो फेज वन के BH-05 पैके
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


-एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आईपीओ प्राइस से 8 फीसदी गिरावट पर हुआ लिस्ट

मुंबई/नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। शापूरजी पल्लोनजी समूह की प्रमुख कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को शेयरों की लिस्टिंग वाले दिन ही भोपाल मेट्रो फेज वन के BH-05 पैकेज के निर्माण का टेंडर मिला है। यह प्रोजेक्ट करीब 1006.74 करोड़ रुपये का है, जिसे EPC मोड के तहत 36 महीनों में पूरा किया जाना है।

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर सोमवार को इश्यू प्राइस के मु्काबले 8 फीसदी की गिरावट के साथ शेयर बाजार के दोनों प्रमुख स्‍टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 463 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 426 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर शेयर सात फीसदी की गिरावट के साथ 430 रुपये पर खुला।

शापूरजी पल्लोनजी समूह की प्रमुख एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए मूल्‍य का दायरा 440 से 463 रुपये तय किया था। कंपनी की योजना इसके जरिए करीब 5430 करोड़ रुपये जुटाना था।

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का यह इश्यू टोटल 5,430 करोड़ रुपये का था। इसके लिए कंपनी ने 4,180 करोड़ रुपये के 90,280,778 फ्रेश शेयर जारी किए है, जबकि कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 1,250 करोड़ रुपये के 26,997,840 शेयर बेचे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक भारतीय समूह की कंपनी है। इसका इतिहास छह दशकों से ज्यानदा पुराना है। इस कंपनी के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जटिल और चुनौतीपूर्ण इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं की एक विस्तृत शृंखला को सफलतापूर्वक पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है। इसके अलावा एफकॉन्स का समय से पहले परियोजनाओं को पूरा करने का इतिहास है, जिसमें जम्मू-उधमपुर राजमार्ग प्रोजेक्ट, नागपुर मेट्रो रीच-3 और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी उल्लेखनीय परियोजनाएं शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर