Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व में सक्रिय सदस्यता अभियान के सम्पन्न होने के उपरान्त संगठनात्मक चुनाव की समीक्षा और आगे के दिशा निर्देश के लिए गाजियाबाद मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में शुक्रवार को जिला महानगर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गाजियाबाद के मुख्य चुनाव अधिकारी सिद्धार्थ नाथ सिंह मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे।
उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की। नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा ने अध्यक्षीय प्रस्तावना देते हुए बताया महानगर में संगठन पर्व से जुड़े सभी अपेक्षित कार्यों को लगभग पूर्ण कर लिया गया है। सदस्यता अभियान और संगठनात्मक अन्य कार्यों को समय समय पर बखूबी अंजाम दिया गया है। संगठन पर्व के तहत आगामी चुनाव प्रक्रिया के लिए बीजेपी महानगर गाजियाबाद ने करीब 2100 से ज्यादा बूथों पर गठन की प्रक्रिया को लगभग पूर्ण कर लिया है।
मुख्य वक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने संबोधन में बताया इस बार बीजेपी ने संगठन में युवाओं को अहमियत देने के मकसद से उम्र सीमा को भी तय किया है। गाजियाबाद को अध्यक्ष दिसम्बर में और उत्तर प्रदेश को नए साल में बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। ये मानो कार्यशाला के माध्यम से बीजेपी में संगठन की चुनावी एक्सरसाइज शुरू हो गई है।
बैठक में तय किया गया है कि 1 दिसम्बर तक सभी बूथ कमेटियां गठित कर ली जाएंगी। इसके बाद मंडल और जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा, फिर कहीं जाकर नए जिला महानगर अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी। बीजेपी के नए संगठन में जातीय बैलेंस बनाने के साथ-साथ एक मजबूत सोशल इंजीनियरिंग बनाने की रणनीति है।
उन्होंने बताया बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने संगठन में युवाओं को अहमियत देने के लिए एवं उम्र सीमा को तय करते हुए मंडल अध्यक्ष की आयु 35 से 45 वर्ष के बीच और जिलाध्यक्ष की आयु 45 से 60 वर्ष के बीच का निर्णय लिया है। ऐसे में साफ है कि बीजेपी 45 साल से ऊपर के उम्र वालों को मंडल अध्यक्ष नहीं बनाएगी और न ही 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को जिला महानगर अध्यक्ष की कमान सौंपेगी।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, डॉक्टर वीरेश्वर त्यागी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, क्षेत्रीय मंत्री अजय शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी सहित सभी मंडल अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
-----
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली