आलो में मुफ्त ईएनटी सर्जरी शिविर
इटानगर, 29 नवंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश वेस्ट सियांग जिला आलो के विवेकानन्द केंद्र अरुण ज्योति द्वारा जनरल हॉस्पिटल आलो और मेंट्स हॉस्पिटल, बेंगलुरु के सहयोग से निःशुल्क ईएनटी सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तुम्मे अमो वरिष्ठ पुल
आलो में मुफ्त ईएनटी सर्जरी शिविर


इटानगर, 29 नवंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश वेस्ट सियांग जिला आलो के विवेकानन्द केंद्र

अरुण ज्योति द्वारा जनरल हॉस्पिटल आलो और मेंट्स हॉस्पिटल, बेंगलुरु के सहयोग से निःशुल्क ईएनटी सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तुम्मे अमो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलो और

डॉ. डुबॉम बागरा डीएमओ आलो ने मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित

थे।

शिविर से अनेक

रोगियों को लाभ मिला। सर्जरी के लिए 25 मरीज पंजीकृत किये गये थे।

तुम्मे अमो आलो

ने वेस्ट सियांग जिला के लोगों से अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने की अपील की और आगे

उन्होंने जिला के जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए विवेकानंद अरुण ज्योति की सराहना

की।

डॉ. डबोम बागरा ने आयोजकों से आलो में और अधिक स्वास्थ्य शिविर

आयोजित करने का आग्रह किया।

शिविर में डॉ.

तेजुम पादु, के रीना एमएस जनरल अस्पताल आलो, आलो के डॉक्टर, नर्स और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी