Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झुंझुनू, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले के बगड़ से चिड़ावा जाने वाली मुख्य रोड पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया। झुंझुनू से दिल्ली जा रही रोडवेज बस एक स्कूटी टैंपों को बचाने के चक्कर में काटली नदी के पुलिया पर अनियंत्रित हो गई और पुलिया के किनारे पर लगे छोटे पिलरों को तोड़ते हुए झूल गई। अचानक हुए हादसे से बस में सवार 40 से 45 यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, लेकिन रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने एक-एक कर सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। कुछ यात्री तो बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर भी बाहर निकल गए। घटना के बाद मौके पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।
बगड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू करवाया। अचानक हुए हादसे के कुछ यात्रियों को खरोंच और मामूली चोट आई। लेकिन वे अस्पताल जाने की बजाय दूसरे वाहनों से अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। अचानक हुए हादसे से एक बार बस में अफरा तफरी और हो हल्ला मच गया। रोडवेज बस के आगे के दो पहिए और दरवाजे तक का बस का हिस्सा कई देर तक पुलिया पर झूलते रहा। यदि बस पलट जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश