Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,29 नवंबर (हि.स.)।जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2024 में भाग लेंगे।
लिहाजा जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता 2024 में चयनित प्रतिभागी को हरी झंडी दिखा कर लखीसराय के लिए रवाना किया। यह प्रतियोगिता 30 नवंबर से 2 दिसम्बर तक लखीसराय में आयोजित है।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों से मिल उनका उत्साहवर्धन किया और अपनी कला से जलवा बिखेर जिले का नाम रौशन करने की बात कही। जिले के कलाकारों ने समय-समय पर राज्य और देश स्तर पर भी गौरवान्वित होने का मौका दिया है। वहीं कलाकारों ने भी जिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि वे लोग अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने का प्रयास करेंगे। टीम में कलाकार समेत 21 लोग शामिल हैं।
टीम लीडर के तौर पर बनकटवा प्रखंड के विद्यालय शिक्षक सन्नी कुमार शर्मा और शिक्षिका आकृति कश्यप साथ गये है। मालूम हो कि शहर के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में पिछले दिनों जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी, उसमें विभिन्न विधाओं के कलाकारों का चयन किया गया था। राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार