जखोड़ा में ईडी का चला नॉन स्टॉप 19 घंटे सर्च
झुंझुनू, 29 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में झुंझुनू जिले के मंड्रेला के समीप जखोड़ा गांव में चली प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई करीब 19 घंटे के सर्च और पूछताछ के बाद देर रात एक बजे खत्म हो गई। ईडी की टीम अपने साथ इंजीनियर जितेंद्र कस्वां को साथ ले गई है।
जितेंदर कस्वां


झुंझुनू, 29 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में झुंझुनू जिले के मंड्रेला के समीप जखोड़ा गांव में चली प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई करीब 19 घंटे के सर्च और पूछताछ के बाद देर रात एक बजे खत्म हो गई। ईडी की टीम अपने साथ इंजीनियर जितेंद्र कस्वां को साथ ले गई है। संभवतया ईडी ने मनी लॉड्रिंग के मामले में जितेंद्र कस्वां को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी ईडी की तरह से अधिकारिक जानकारी आना शेष है, लेकिन जिस तरह से ईडी ने गुरुवार को देशभर में छापेमारी की है, उस लिहाज से माना जा रहा है कि एप के जरिए दुबई से पैसों के ट्रांजेक्शन को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

इससे पहले ईडी की टीम गुरुवार रात को करीब दो—ढाई बजे जखोड़ा गांव पहुंची। जिन्होंने पहले तो गांव के ही स्टैंड पर कुछ टाइम इंतजार किया। इसके बाद गुरुवार सुबह छह बजे ग्रामीण डाकसेवक चिरंजीलाल कस्वां के घर पर छापा मारा। ईडी अपने साथ नोटिस लेकर पहुंची। जिन्होंने घर में सर्च किया। सर्च के वक्त घर में इंजीनियर जितेंद्र कस्वां, उसके पिता ग्रामीण डाकसेवक चिरंजीलाल कस्वां समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि ईडी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर भी गई है। साथ ही रात को एक बजे ईडी की टीम जितेंद्र कस्वां को अपने साथ ले गई है। जिसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है जितेंद्र कस्वां पिछले तीन-चार सालों से दुबई और दिल्ली में व्यापार कर रहा है। जिसे करोड़ों का लेन देन किया है। इस लेन देन पर ही ईडी को मनी लॉड्रिंग का शक था। जिस पर यह कार्रवाई की गई है। जितेंद्र को हिरासत में लेने के बाद उसे मंड्रेला सीएचसी ले जाया गया। जहां पर रात को ही मेडिकल करवाकर उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। इसके बाद ईडी की टीम उसे अपने साथ ले गई। खबर की सारी जानकारी सूत्रों के अनुसार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश