Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने की पहल
प्रयागराज, 28 नवम्बर (हि.स.)। महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिस कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से 30 नवम्बर को पुलिस लाइन परेड, कुम्भ मेला में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
महाकुम्भ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। उनकी सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह चिकित्सा शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस शिविर के माध्यम से पुलिसकर्मियों को न केवल आवश्यक स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी, बल्कि मानसिक तनाव से निपटने के लिए भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। चिकित्सा शिविर 30 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।
शिविर का संचालन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव दुबे की देख रेख में किया जाएगा। चिकित्सा शिविर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देशन में संम्पन्न होगा। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रयागराज मंडल ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र