रूस से आये प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर से की मुलाकात
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर से सोमवार को रूस से आये प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर मुलाकात की। महापौर ने इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल का पगड़ी पहनाकर राजस्थानी परपंरा से स्वागत सत्कार किया। साथ ही जय
रूस से आये हुये प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर से की मुलाकात


जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर से सोमवार को रूस से आये प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर मुलाकात की।

महापौर ने इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल का पगड़ी पहनाकर राजस्थानी परपंरा से स्वागत सत्कार किया। साथ ही जयपुर समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया। महापौर ने जयपुर शहर की विरासत, धरोहर, सांस्कृतिक, परंपराओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने एसटीपी प्लांट का भी विजिट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश