Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 24 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश को अवैध नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस व्यापक स्तर पर लगातार कार्रवाही कर रही है। डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देशन में गठित टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने एवं इसमें लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान 41.40 लाख की 154 ग्राम ब्राउनशुगर, 53 ग्राम एमडी और एक पिस्टल जप्त की गई है।
जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने रविवार को बताया कि पहली कार्रवाई में 23 नवम्बर को निरीक्षक प्रवीण ठाकरे ने मुखबिर की सूचना पर से गठित टीम ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम देवलड़ी निवासी फराज खान (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से 30 लाख 80 हजार रुपये की 154 ग्राम ब्राउनशुगर जब्त की है। साथ ही एक पिस्टल भी बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स थाने इंदौर में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वहीं दूसरी कार्यवाही में रविवार को उप निरीक्षक सीमा मिमरोट को मुखबिर से भोपाल के बाग फरहत अफजा, ऐशबाग क्षेत्र के दो व्यक्तियों के पास अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। सूचना पर टीम ने भोपाल के बाग फरहत अफजा, ऐशबाग क्षेत्र के दो आरोपियों, मोहसिन (29 वर्ष) और आसिफ खान (39 वर्ष) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख 60 हज़ार रुपये की 53 ग्राम एमडी जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस प्रकार पुलिस ने दोनों ही कार्यवाहियों में 41.40 लाख रुपये की 154 ग्राम ब्राउनशुगर, 53 ग्राम एम.डी. और एक पिस्टल जप्त की है। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थों के नेटवर्क और तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर