विधानसभा उपचुनाव के लिए साताें जिला मुख्यालयाें पर वाेटाें की गिनती शुरू
जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। सातों सीटों की मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों अलवर, दौसा, झुंझुनूं, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर पर शुरू हाे गई है। मतगणना सुबह आठ बजे से श
फाइल


फाइल


जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज

आएंगे। सातों सीटों की मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों अलवर, दौसा,

झुंझुनूं, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर पर शुरू हाे गई है। मतगणना सुबह आठ बजे से

शुरू हुई। मतगणना के लिए सभी काउंटिंग स्थलाें पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी।

दौसा और चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा क्षेत्र के नतीजे सबसे पहले आएंगे। पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं। उपचुनावों के रिजल्ट सरकार और विपक्ष दोनों का सियासी नैरेटिव सेट करेगा। जिन सात सीटों पर उपचुनाव हुए। उनमें भाजपा के पास सलूंबर को छोड़कर कोई सीट नहीं थी। दौसा सीट से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, खींवसर से हनुमान बेनीवाल और चौरासी विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार रोत के सांसद बन जाने से सीटें खाली हुई हैं। सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन होने की वजह से सीटें खाली हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि ईवीएम से वोटों की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू की गई है। इसके लिए 98 टेबल लगाई गई है। सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में ईवीएम से वोटों की गिनती होगी। वोटर्स की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में गिनती होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित