Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 22 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुंबई सचिव सचिन शिंदे शुक्रवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देकर शिवसेना यूबीटी में शामिल हो गए। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि सचिन शिंदे को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।
इस माैके पर सचिन शिंदे ने कहा कि इस विधानसभा सीट के लिए भाजपा की ओर से जिस तरीके से काम किया, उससे वे नाराज थे। इसलिए उन्होंने भाजपा छोडक़र शिवसेना यूबीटी में शामिल हाे गए हैं। हालांकि माहिम विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना यूबीटी, शिंदे समूह की शिवसेना और मनसे के बीच त्रिकाेणीय मुकाबला है। यहां जनता किसे विधायक चुनती है, यह शनिवार काे मतगणना के बाद पता चल सकेगा।
सचिन शिंदे के गृह क्षेत्र माहिम विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में एनडीए गठबंधन के सीटों के बंटवारे में यह सीट शिंदे समूह की शिवसेना के पास चली गई थी।यहां से एनडीए गठबंधन ने सदानंद सरवणकर काे अपना उम्मीदवार बनाया गया। उनका यहां शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार से मुकाबला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव