ग्वालियर में अत्याधुनिक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र प्रधानमंत्री के अपशिष्ट से धन दृष्टिकोण का उदाहरण
ग्वालियर, 22 नवंबर (हि.स.)। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन ने 10 साल पूरे किए हैं और इसी अवसर पर स्वच्छता के साथ पर्यावरण की समृद्धि और रीसाइक्लिंग का बड़ा उदाहरण देती मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला, ग्वालियर क
ग्वालियर में अत्याधुनिक संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र


ग्वालियर में अत्याधुनिक संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र


ग्वालियर, 22 नवंबर (हि.स.)। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन ने 10 साल पूरे किए हैं और इसी अवसर पर स्वच्छता के साथ पर्यावरण की समृद्धि और रीसाइक्लिंग का बड़ा उदाहरण देती मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला, ग्वालियर की आदर्श गौशाला में कंप्रेस्ड बायो गैस (बायो सीएनजी) प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीती 02 अक्टूबर काे किया। अब इस गौशाला में हर दिन 2 टन बायो सीएनजी गोबर के जरिये तैयार करेगा। यह प्रधानमंत्री के अपशिष्ट से धन दृष्टिकोण का उदाहरण है।

ग्वालियर के लालटिपारा में स्थित आदर्श गौशाला सीबीजी संयंत्र वाली सबसे बड़ी गौशाला है। ग्वालियर नगर निगम द्वारा संचालित इस गौशाला में 10,000 से अधिक मवेशी रहते हैं। आदर्श गौशाला अत्याधुनिक कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र वाली भारत की पहली आधुनिक, आत्मनिर्भर गौशाला है। यह मध्य प्रदेश का पहला सीबीजी संयंत्र है जिसमें घरों से मवेशियों के एकत्र किए गए गोबर तथा मंडियों में सब्जी और फलों के अपशिष्ट पदार्थों से बायोगैस तैयार की जाएगी।

जिला प्रशासन के अनुसार 5 एकड़ में फैली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से 31 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। गौशाला में लगाया गया यह सीबीजी संयंत्र गाय के गोबर को बायो सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) और जैविक खाद में बदल देता है, जिससे कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए स्थायी विधियों को बढ़ावा मिलता है। यह संयंत्र 100 टन गोबर से रोजाना दो टन संपीड़ित बायोगैस उत्‍पन्‍न करेगा। इसके अतिरिक्त, यह रोजाना 10-15 टन सूखी जैविक खाद का उत्पादन करता है, जो जैविक खेती के लिए एक मूल्यवान उपोत्पाद है। तकनीकी रूप से उन्‍नत इस संयंत्र को दीर्घकालिक स्थिरता के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। इस परियोजना में मुख्य संयंत्र के पास स्थित विंडरो कम्पोस्टिंग आगे की जैविक अपशिष्ट प्रक्रिया में मदद करेगी।

लालटिपारा गौशाला का यह सीबीजी संयंत्र समाज और सरकार के बीच सफल सहयोग का एक मॉडल और सतत विकास का विश्व स्तरीय मानदंड है। यह संयंत्र प्रतिदिन 2-3 टन बायो-सीएनजी का उत्पादन करता है, जो जीवाश्म ईंधन के लिए एक स्वच्छ, पर्यावरण के अनुकूल विकल्प प्रदान करता है और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है।

ऊर्जा के लिए गाय के गोबर का उपयोग कार्बन उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन के जोखिम को कम करने में मदद करता है। यह पहल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसरो और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देती है। यह हरित ऊर्जा और टिकाऊ विधियों में कौशल को भी बढ़ावा देती है।स्थानीय किसानों को इस परियोजना से सीधे लाभ मिलेगा। जैविक खाद आसानी से किफायती दामों पर उपलब्ध होने के कारण, आस-पास के जिलों के किसानों को भी जैविक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

लालटिपारा गौशाला सीबीजी संयंत्र सिर्फ़ एक औद्योगिक सुविधा से कहीं अधिक है। यह स्थिरता के लिए एक ऐसे समग्र दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है जो पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी को आर्थिक और सामाजिक लाभों के साथ संतुलित करता है। भारत की यह पहली आत्मनिर्भर गौशाला अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक अनुकरणीय मॉडल है।

ग्रीन ऊर्जा उत्पादन में आगे बढ़ता मप्र

मध्य प्रदेश ने क्लीन और ग्रीन ऊर्जा उत्पादन की ओर तेजी से कदम बढ़ा दिये हैं। केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ताजा रिपार्ट के अनुसार गांवों में बायो गैस संयंत्रों की स्थापना में मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर चंडीगढ और दूसरे पर उत्तर प्रदेश है। मध्यप्रदेश में 104 बायो गैस संयंत्र विभिन्न गांवों में संचालित हैं। सबसे ज्यादा 24 बैतूल में, बालाघाट 13 में और सिंगरौली में 12 हैं। स्थानीय स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध होने के साथ ही यह कार्बन उत्सर्जन रोकने में भी मदद करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे