Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 22 नवंबर (हि.स.)।
सड़क पर बह रहे गंदे नाले का पानी को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए शुक्रवार को मुहल्ला वासियो द्वारा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिंकू सिन्हा ने बताया कि नगर-निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 में कई महीनों से नाला का बदबूदार गंदा पानी मारूफगंज के मुख्य सड़क पर नाला का पानी लगा रहता हैं।जिसके कारण आमजन को इसी गंदे पानी बीच आवागमन करने को विवश है।इस वजह से हम मुहल्ला वासियों को कई बीमारियों जैसे डेंगू,चिकन गुनिया,एंव कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। जब इसकी सूचना हम मुहल्ला वासियों नें वार्ड पार्षद को देते रहें हैं तो उन्होंने कई बार फोन पर नगर निगम को हम मुहल्ला वासियों के सामने सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया। लेकिन नगर निगम से बार बार केवल कोरा आश्वासन ही मिलते रहा।
जबकि हम मुहल्ला वासियों ने बारंबार नगर-निगम के पदाधिकारियों को सूचना देते रहें l लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।आज हम सभी मुहल्ला वासियों रोड पर बैठने का निर्णय लिया l जिससे जिला प्रशासन एंव नगर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो सके।अगर इस बैठक से कोई समाधान नहीं होता हैं तो अगली सोमवार को हम सभी वार्ड वासियों जिला पदाधिकारि महोदय को आवेदन दे कर धरना पर बैठेंगे। जिसकी जिम्मेवार नगर प्रशासन होगी।इस मौके पर कई लोगों की उपस्थित बनी रहीं।उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा पानी निकासी के लिए कल्वर्ट बनाया गया है जो लेवल उंचा रहने के कारण पानी का जलजमाव बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार