सोनीपत: कप्तान हत्यकांड का आराेपी गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर  
 महिला ने बताया कि 17 नवंबर 2024 को उसके पति कप्तान ने फोन पर सूचना दी कि राजू निवासी मुकीमपुर, ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना में राजू के साथ उसका भाई सोनू और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल थे। 
22 Snp-7  सोनीपत: कप्तान हत्याकांड का गिरफ्तार हत्यारोपी


सोनीपत, 22 नवंबर (हि.स.)। जिले

के थाना बहालगढ़ पुलिस टीम ने मारपीट कर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार

किया है। गिरफ्तार आरोपी आनंद सोनीपत का रहने वाला है। सोनीपत

निवासी एक महिला ने 18 नवंबर को थाना बहालगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें महिला ने बताया

कि 17 नवंबर को उसके पति कप्तान ने फोन पर सूचना दी कि राजू निवासी मुकीमपुर,

ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना में राजू के साथ उसका भाई सोनू और एक अन्य व्यक्ति

भी शामिल थे।

महिला

के अनुसार तीनों ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन 18 नवंबर को,

महिला अपने घर पहुंची तो उसने पाया कि उसके पति की खून से लथपथ लाश घर में पड़ी थी।

महिला के जेठ, बलबीर ने बताया कि 17 नवंबर की रात को सोनू, राजू और एक अन्य व्यक्ति

गाड़ी में आए और कप्तान को गली में खींचकर पीटा। आरोपियों ने धमकी देकर घटनास्थल से

भागने की कोशिश की। थाना

बहालगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जगदीश ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आनंद

को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन

के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों

की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना