Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाड़मेर, 22 नवंबर (हि.स.)। बालोतरा में बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे नंबर 25 पर बाड़मेर से शादी में शामिल होने जा रहे परिवार की कार हाईवे पर चलते ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार ज्वेलर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दो बेटियां और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक है और उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार सरदारपुरा (बाड़मेर) निवासी हनुमान प्रसाद (48) पुत्र दुर्गा राम सोनी अपनी कार से जोधपुर की ओर शादी में शामिल होने जा रहे थे। कार में उनकी दो बेटियां नेहा (22), हिमांशी (21) और बेटा अक्षय (25) भी सवार थे। इस दौरान पचपदरा थाने के तहत हाईवे पर संस्कार स्कूल के पास हादसा हो गया। कार अनकंट्रोल होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने मदद के लिए तत्परता दिखाई और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। साथ ही, पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद पार्षद रावताराम माली ने घायल दो बहनों को अपनी कार से बालोतरा के राजकीय नाहटा हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं, पिता और पुत्र को पुलिस अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल लेकर गई। अस्पताल में हनुमान प्रसाद सोनी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, गंभीर रूप से घायल दोनों बहनों और भाई को जोधपुर रेफर कर दिया गया। पचपदरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
रावताराम माली ने बताया कि वह बालोतरा से जोधपुर जा रहे थे। संस्कार स्कूल चौराहा क्रॉस करते ही हादसा हो गया। घटना के तुरंत बाद उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। दो घायलों को अपनी कार से और दो को पुलिस ने अपनी गाड़ी से बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया। पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। राहगीर के निजी वाहन और पुलिस वाहन से घायलों को बालोतरा अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि कार ने चलते ट्रक को पीछे से टक्कर मारी है। पुलिस मौके पर ही मौजूद है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित