Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 22 नवंबर (हि.स.)। क्राइम
यूनिट गन्नौर पुलिस टीम ने महिला की हत्या कर शव जलाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार
किया है। आरोपित उपकार सोनीपत का रहने वाला है। पंजाब
के जीरकपुर निवासी त्रिशला ने 26 अक्टूबर को थाना सिविल लाइन सोनीपत में दर्ज करवाई शिकायत में कहा था कि उसकी बहन सरिता की शादी 2004 में कपिल से हुई थी। 2018 में तलाक के बाद उपकार से लव मैरिज कर सोनीपत में रहने लगी। शादी के कुछ समय बाद
से ही उपकार और सरिता में विवाद होने लगे क्योंकि उपकार शराब पीने का आदी था और सरिता
के साथ मारपीट करता था।
उपकार
ने सरिता को फोन कर पैसे और सामान मांगने के बहाने 20 अक्टूबर को जबरदस्ती घर बुला
लिया। 25 अक्टूबर को सरिता ने त्रिशला को फोन पर बताया कि उपकार उसका गला दबा रहा है।
इसके बाद फोन कट गया। उसी रात सरिता के घर में आग लगने की सूचना मिली, जिसमें उसकी
मौत हो गई। त्रिशला ने आरोप लगाया कि उपकार ने रंजिशन सरिता की हत्या कर शव को जला दिया। पुलिस
ने आरोपित उपकार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। क्राइम यूनिट गन्नौर के जांच
अधिकारी उप निरीक्षक रोहित ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश
किया। शुक्रवार को अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना