Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 22 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा और परिषद् का शीतकालीन सत्र सोमवार, 25 नवम्बर से शुरू हो रहा है, जो कि शुक्रवार, 29 नवम्बर तक चलेगा। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधानपरिष्द के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शीतकालीन सत्र से पहले 22 नवम्बर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में शीतकालीन सत्र (208वें) के सुगम एवं सफल संचालन पर चर्चा की गई।
मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी दलों के नेताओं से आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सार्थक सहयोग देने की बात कही। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जगह उनके पार्टी के विधाण और परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिया।
इस बैठक में मंत्री, संसदीय कार्य विभाग विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचेतक विरोधी दल अब्दुल बारी सिदि्दकी, सचेतक सत्तारूढ़ दल रीना देवी, सदस्य बिहार विधान परिषद् प्रमोद कुमार,भूषण कुमार, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा बिहार विधान परिषद् के सचिव अखिलेश कुमार झा, निदेशक आफताब हबीब उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी