तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीसीएसआईटी ने लगाई ऊंची छलांग
सीसीएसआईटी का एशिया पैसेफिक रीजन-इंडिया में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज-एडब्ल्यूएस की एकेडमी में लिस्टेड
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीसीएसआईटी ने लगाई ऊंची छलांग


मुरादाबाद, 21 नवम्बर (हि.स.)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के काॅलेज आफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इंफार्मेशन टेक्नोलाज़ी (सीसीएसआईटी) ने ऊंची छलांग लगाई है। सीसीएसआईटी का एशिया पैसेफिक रीजन-इंडिया में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज-एडब्ल्यूएस की एकेडमी में लिस्टेड हो गया है। आईआईटी इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के साथ हुए एमओयू के तहत क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर यूजिंग पर स्टुडेंट्स के फर्स्ट बैच के प्रशिक्षण के बाद टीएमयू ने यह बड़ी उपलब्धि पाई है।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी कुलाधिपति सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने गुरुवार को संयुक्त रूप से बताया कि सीसीएसआईटी का एशिया पैसेफिक रीजन इंडिया में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज एडब्ल्यूएस की एकेडमी में लिस्टेड होना वैश्विक स्तर पर उभरते टीएमयू की तस्वीर है। फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी ने साझा करते हुए बताया, यूनिवर्सिटी के लिए यह एक बड़ा दिन है। उन्होंने इसका श्रेय आला प्रबंधन के संग-संग सीसीएसआईटी की फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स को भी दिया।

टीएमयू वीसी प्रो. वीके जैन कहते हैं कि एडब्ल्यूएस की एकेडमी में लिस्टेड होने के बाद टीएमयू के छात्रों को अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण में और मजबूती मिलेगी। साथ ही सीसीएसआईटी स्टुडेंट्स के कॅरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर मंजुला जैन ने कहा कि एशिया प्रशांत भारत क्षेत्र के तहत अधिकृत एडब्ल्यूएस अकादमी के रूप में यह मान्यता टीएमयू समुदाय के सामूहिक समर्पण और दृष्टि का प्रतिफल है। मुझे उम्मीद है कि सीसीएसआईटी के विद्यार्थी इस क्लाउड केंद्रित शिक्षा के जरिए अत्याधुनिक कौशल से लैस होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल