Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 21 नवंबर (हि.स.)। ज्वेलरी दुकान के शटर में लगे ताला को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी की चोरी करने वाले रायगढ़ के चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से जेवरात व नकदी जब्त कर कार्रवाई की गई है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आठ नवंबर की रात आठ बजे प्रार्थी प्रवीण वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा नयापारा वार्ड धमतरी निवासी अपने रिसाईपारा धमतरी स्थित ज्वेलरी दुकान का ताला बंद कर घर चला गया था। रात करीबन साढ़े तीन बजे प्रार्थी को फोन के माध्यम से दुकान का शटर आधा खुला होने की सूचना मिलने पर घर से प्रार्थी दुकान आकर देखा तो शटर आधा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो ज्वेलरी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। दुकान में रखे चांदी कीजेवरात, बैटेक्स के सामान एवं नगदी रकम 17000 रुपये कुल जुमला 95000 रुपये नही था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोर को ढूंढने में जुट गई थी।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपित की पतासाजी की जा रही थी, तभी 20 नवंबर को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैंड धमतरी के पास संदेही आरोपित अमन उर्फ आर्मी चौहान 23 वर्ष निवासी पंचधार थाना सरिया, जिला रायगढ़ को पकड़कर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया, तो आरोपित ने बताया कि आठ नवंबर की रात राधेकृष्ण ज्वेलरी दुकान रिसाईपारा धमतरी के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण एवं नगदी रकम 17000 रुपये को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित के कब्जे से चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण कुल कीमत तीन लाख 73640 रुपये को बरामद किया। आरोपित आर्मी चौहान को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा