पालघर के तारापुर एमआईडीसी की एक फैक्टरी में आग लगने से मची अफरा तफरी
मुंबई, 21 नवंबर (हि.स.)। पालघर जिले में तारापुर एमआईडीसी के रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज स्थित एक फैक्टरी में गुरुवार सुबह अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। फैक्टरी में आग लगने जानकारी मिलते ही सभी मजदूर तत्काल सुरक्षित बाहर निकल गए। घटना की सूचना मिलत
पालघर के तारापुर एमआईडीसी की एक फैक्टरी में आग लगने से मची अफरा तफरी


मुंबई, 21 नवंबर (हि.स.)। पालघर जिले में तारापुर एमआईडीसी के रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज स्थित एक फैक्टरी में गुरुवार सुबह अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। फैक्टरी में आग लगने जानकारी मिलते ही सभी मजदूर तत्काल सुरक्षित बाहर निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को बोईसर के तारापुर एमआईडीसी में अचानक आग लग गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझा दिया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बोईसर पुलिस स्टेशन की टीम आग लगने के कारणों और यहां हुए नुकसान का पता लगा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव