पुलिस ने जुआ खेलते पांच लाेगाें काे गिरफ्तार किया, 12,620 रुपये बरामद
कुल्लू, 21 नवंबर (हि.स.)। थाना ब्रो के अंतर्गत पुलिस ने चाटी गांव में जुआ खेल रहे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधधार बीती रात उस समय की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग चाटी गांव में जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुल
पुलिस ने जुआ खेलते पांच लाेगाें काे गिरफ्तार किया, 12,620 रुपये बरामद


कुल्लू, 21 नवंबर (हि.स.)। थाना ब्रो के अंतर्गत पुलिस ने चाटी गांव में जुआ खेल रहे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधधार बीती रात उस समय की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग चाटी गांव में जुआ खेल रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साहिल नामक व्यक्ति के घर में दबिश दी, जहां मौके पर पांच लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मौके से पुलिस ने 12,620 रुपये की राशि भी बरामद की है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह