सिलीगुड़ी पुलिस ने सुलझाई चोरी की गुत्थी, आरोपित गिरफ्तार
सिलीगुड़ी, 21 नवंबर (हि.स.)। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित के नाम विक्की वाल्मीकि है। वह टिकियापाड़ा का रहने वाला है। आरोपित के पास से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया
सिलीगुड़ी पुलिस ने सुलझाई चोरी की गुत्थी, आरोपित गिरफ्तार


सिलीगुड़ी, 21 नवंबर (हि.स.)। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित के नाम विक्की वाल्मीकि है। वह टिकियापाड़ा का रहने वाला है। आरोपित के पास से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है।सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी राकेश सिंह ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।

डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि टिकियापाड़ा के निवासी सूरज बांसफोर कुछ दिन पहले कूचबिहार स्थित एक रिश्तेदार के घर गये थे। 15 तारीख को वह जब वहां से घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा और अलमारी टूटा हुआ है। सोने-चांदी के आभूषणों के साथ नकदी और अन्य दस्तावेज गायब हो गए। जिसके बाद सूरज ने 16 नवंबर को सिलीगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। दर्ज शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद टिकियापाड़ा के ही रहने वाले नामजद अपराधी विक्की वाल्मीकि को गिरफ्तार किया। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद चोरी के आभूषण समेत कई दस्तावेज बरामद किये गये।

डीसीपी ने बताया कि चोरी का सारा सामान आरोपित ने अपने घर में जमीन खोदकर छुपा रखा था। आरोपित के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार