Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-वित्त मंत्री से मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कृषि ऋण सीमा बढ़ाने का आग्रह
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अल्पावधि कृषि ऋण (एसएओ) की सीमा को बढ़ाने का आग्रह किया।
वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। सिद्धरमैया ने सीतारमण से अनुरोध किया कि वह नाबार्ड और आरबीआई को अल्पावधि कृषि ऋण सीमा पर पुनर्विचार करने और उसे बढ़ाने का निर्देश दें। इस अवसर पर कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश और कृषि मंत्री एन. चालुवरया स्वामी भी मौजूद थे।
इस बीच सिद्धरमैया ने वित्त मंत्री से हुई मुलाकात की विस्तृत जानकारी देते हुए इस बात पर जोर दिया कि कर्नाटक सरकार का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 में 35 लाख किसानों को 25 हजार करोड़ रुपये का अल्पकालिक कृषि ऋण वितरित करना है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार ने पहले ही सहकारी ऋण ढांचे के जरिए 22,902 करोड़ रुपये वितरित कर चुका है।
नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्री कार्यालय में हुई बैठक के बारे में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रस्तावित ऋण आवंटन में भारी गिरावट पर भी प्रकाश डाला, जिसने राज्य की 9,162 करोड़ रुपये की आवेदन सीमा के मुकाबले केवल 2,340 करोड़ रुपये ही स्वीकृत किए है। उन्होंने बताया कि ये पिछले वर्ष के 5,600 करोड़ रुपये की तुलना में 58 प्रतिशत कम है। दरअसल राज्य सरकार के अनुसार एसएओ ऋण सीमा में भारी कटौती से कृषि सहयोग में बाधा आ सकती है, जिससे खाद्यान्न उत्पादन बाधित हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर