Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.) राइजिंग राजस्थान के बीच राजधानी जयपुर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर बेपटरी हो सकती है। अनुभव प्रमाण पत्र सहित अन्य मांगों लेकर कर्मचारी आंदोलन की तैयारी में है। प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। आंदोलन को लेकर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।
संयुक्त वाल्मीकि एवम सफाई श्रमिक संघ द्वारा हैरिटेज मुख्यालय में कार्यकारणी एवं वाल्मीकि समाज के प्रमुख लोगों बैठक बुलाई गई। प्रशासन द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र पर प्रतिहस्ताक्षर नहीं करने एवं गैर वाल्मीकि समाज के लोगों के अनुभव प्रमाण पत्रों पर चुनिन्दा लोगों के कहने पर हस्ताक्षर किए जा रहे है वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों से पीएफ-ईएसआई की मांग की जा रही है जबकि 2018 से पूर्व संवेदकार द्वारा नकद भुगतान किया जाता था संवेदकार द्वारा पीएफ-ईएसआई की कटौती नही की जाती थी जब संवेदाकार द्वारा पीएफ-ईएसआई की कटौती नही की जाती थी तो कर्मचारी इसका रिकॉर्ड देने में असमर्थ है। बैंक स्टेटमेंट की भी जानकारी नहीं दे पा रहे है। बैंक यूनियन एवं सरकार के मध्य समझाैता हुआ था कि अनुभव प्रमाण पत्र संवेदाकार से जारी होने के पश्चात मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से सत्यापन के बाद उपायुक्त को प्रतिहस्ताक्षर करना होगा परन्तु अधिकारियों द्वारा प्रतिहस्ताक्षर नही किए जा रहे है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 घन्टे में अनुभव प्रमाण पत्र जारी नही किए गए तो उसके बाद सफाई कर्मचारी और हूपर कर्मचारी हड़ताल की ओर अग्रसर होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश