Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 21 नवम्बर(हि.स.)। लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ जनपद की सीमा में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रवर्तन अभियान चल रहा है। इसमें लखनऊ के थाना माल के अंतर्गत गांवों रामनगर और नारू खेड़ा में लगभग तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है। शराब का निर्माण कर रहे लोग मौके से फरार हो गये, वहीं मौके से सामग्री के रूप में 250 किलोग्राम लहन भी बरामद हुआ।
राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रवर्तन अभियान में सक्रिय रहे क्षेत्र चार के आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह और सेक्टर छह के निरीक्षक शिखर कुमार मल्ल ने कुछ लोगों के बगीचे और तालाबों के निकट शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की। जब वहां आबकारी निरीक्षक और टीमें पहुंचीं तो वे मौके से भाग निकले। पकड़ी गयी लहन सामग्री के संबंध में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूरी कार्यवाही के दौरान आबकारी के सिपाहियों प्रद्युम्न श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, गोविंद यादव, अमित चौधरी, संदीप यादव, रेशमा, सुजीत की मौजूदगी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र