थाना में घुसकर तोड़-फोड़ और आगजनी मामले में 32 पर मुकदमा दर्ज  
चतरा, 21 नवंबर (हि.स.)। प्रतापपुर थाना में घुसकर आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 32 लोगों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। गौरतलब है कि एक सड़क दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन और आसपास के ग्रामीणों ने प्रतापपु
थाना में आगजनी करते लोग


चतरा, 21 नवंबर (हि.स.)। प्रतापपुर थाना में घुसकर आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 32 लोगों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि एक सड़क दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन और आसपास के ग्रामीणों ने प्रतापपुर थाना में बुधवार की रात तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। गुरुवार को पुलिस ने संबंधित लोगों को चिन्हित कर उन पर मामला दर्ज किया है। साथी ही उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि 20 नवंम्बर को दर्जनों लोगों ने थाना में घुसकर सरकारी टेबुल-कुर्सी को तोड़कर कर आग लगा दिया था। इसे लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले में 32 लोगों पर नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा,थाना परिसर में आगजनी करने,सरकारी संम्पत्ती को तोड़-फोड़ करने, सरकारी समान और दस्तावेज का लूटने का प्रयास करने, पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त और पुलिस बल पर जानलेवा हमला सहित कई संगीन मामले में केस दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्रतापपुर-रामपुर मार्ग स्थित गणेशी होटल के सामने एक ट्रैक्टर ने बाईक सवार को धक्का मार दिया था। इस घटना में कारूडीह गांव निवासी दिनेश यादव की मौत हो गयी थी। मौत से नाराज लोगों ने थाना में घुसकर सरकारी संम्पत्ति को तोड़-फोड़ कर आगजनी कर दिया था। नाराज लोग ट्रैक्टर के मालिक और चालक पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जब तक पुलिसकर्मी मामला को समझते और उनसे वार्ता करते तबतक वहां रखे कुर्सी और टेबल सहित अन्य दस्तावेज को जला दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी